बघेलखंड की ट्रेडिशनल रेसिपी है
सामग्री
कच्ची कैरी – 2 गुड़ या शक्कर – 1कटोरी काला नमक – 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर – 1चम्मच जीरा पावडर – 1चम्मच बेसन – 2 कटोरी हल्दी पावडर – 1 चम्मच नमक – स्वादानुसार सुखी लाल मिर्च – 2 तेल – तलने के लिएविधि
कैरी को पानी से धोकर पानी में डाल कर नर्म होने तक उबाले फिर ठंडा होने पर मसल करके गुदा निकाल कर मिक्सी में बारिक पीस लें|
आवश्यकता अनुसार शक्कर या गुड़ डाले लाल मिर्च पाउडर काला नमक जीरा पावडर डालकर अच्छी तरह से मिलाये|
कड़ाही में 2 चम्मच तेल गर्म करे और सुखी लाल मिर्च का तड़का लगये और घोल में डालें|
बेसन में नमक स्वादानुसार और हल्दी पावडर डालकर गाढ़ा घोल बनाकर रखें|
कड़ाही में तेल गर्म करे और तेज आंच पर प्लास्टिक की थैली में भरकर सेव गोल शेप में बनाये|
तलकर निकाल लें और कैरी के घोल में डुबोकर रखकर परोसें |