[:hi]पर्यूषण में बनाएँ [:]
सामग्री
केले के स्लाइस – 2 कप बेसन – 1 1 \4 कप मिर्च पाउडर – 1 चम्मच हल्दी पाउडर – 1 \4 चम्मच हींग – 1 \4 चम्मच नमक – स्वादानुसार तेल – तलने के लिएविधि
[:hi]केलों को छोड़ कर बाकी सारी सामग्री मिला कर पानी की सहायता से गाढ़ा घोल बना लें | तेल गरम करें | केले के स्लाइस तैयार मिश्रण में डुबा कर एक -एक कर -कर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें | गरम परोसें | [:]