खरबूजे की शिकंजी

नीम्बू की शिकंजी तो सब बनाते हैं आप बनाएं खरबूजे की शिकंजी

सामग्री

खरबूजा 1 चीनी 3चम्मच जीरा पाउडर 1/4चम्मच काली मिर्च पाउडर 1चुटकी काला नमक 1/4चम्मच नमक स्वादानुसार रूह अफ़जा 2चम्मच

विधि

चम्मच से खरबूजे का गूदा निकाल कर खोखला कर लें।

गूदा और सारा सामान मिक्सी में डाल कर थोड़ा पानी डालकर चला दें।

बर्फ डाल कर ठंडा ठंडा परोसें ।