[:hi]मलाई चाप बाजार से क्यों मंगवाना, घर पर करें ऐसे तैयार[:]
सामग्री
चाट मसाला – 2 चम्मच नींबू का रस – 2 चम्मच काली मिर्च पाउडर – 1 चम्मच क्रीम – 150 एमएल बटर – 6 चम्मच सोया चाप – 500 ग्राम प्याज – गोल कटेविधि
[:hi] सोया चाप लेकर इसे बटर की मदद से अच्छी तरह कोट करें।
अब गैस ऑन करके उसके ऊपर ग्रिलर रखें और धीमी आंच पर चाप को रोस्ट करें। इसी तरह सारी चाप को आप अच्छी तरह रोस्ट कर लें। जब एक बार सभी चाप रोस्ट हो जाएं तो आप उनके बीच से स्टिक निकालें और पीसेज में काटकर एक बाउल में डालें।।
इस बाउल में आप नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस, बटर और फ्रेश क्रीम डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं । आपकी चाप तैयार है।
अब चाप को प्लेट में निकालें और प्याज व नींबू के टुकड़े के साथपरोसें । आप चाहें तो इसके साथ हरी चटनी भी सर्व कर सकते हैं।
[:]