[:hi]गाजर के हलवे से बने स्वादिष्ट अप्पे[:]

[:hi]मौसमी बहार [:]

सामग्री

गाजर का हलवा 1कप गेहूं का आटा 1 कप शक्कर 1/4 कप इलायची पाउडर 1 चम्मच पानी आवश्यकता अनुसार मक्खन अप्पे सेकने के लिए अप्पे पैन

विधि

[:hi][:hi]सबसे पहले एक बाउल में गाजर का हलवा और आटा डालकर मिलाएँ और शक्कर डालकर अच्छी तरह से मिलाएँ |
जरूरत के हिसाब से पानी डालें और इलायची पाउडर डालकर मिलाएँ और 10 मिनट तक ढक कर रख दें |
अब गैस पर अप्पे पैन को कम गैस पर रखेंगे थोडा थोडा मक्खन डालकर हलवे वाला मिश्रण डालें|
गैस कम ही रखना है |
सिक जाने पर पलटें|
ढककर सेकना है दोनों तरफ से सिक जाने पर गैस बंद कर दे | गरम
अप्पों का मजा लें | [:][:]