[:hi]बाजार से लेने कि जरूरत नही रहेगी जब घर पर ही बन जाएगा[:]
सामग्री
बादाम – 2 कप नारेयल तेल – 2 चम्मचविधि
[:hi]
5 मिनट के लिए बादाम को भुन लें। ठंडा करें। मिक्सी में बारीक पिस लें। नारियल तेल मिला कर 10 मिनट के लिए धीरे -धीरे बंद व चलाते हुए बलेंड कर लें। 5 मिनट के लिए बंद कर दें । फिर 5 मिनट के लिए उसी तरह ब्लेंड कर लें । निकाल कर एयर टाइट जार में भर कर रखें । निकाल कर प्रयोग करें।
[:]