कीवी स्मूदी

व्रत में खुद को फ्रेश रखें कीवी स्मूदी से

सामग्री

कीवी 2-3 मिश्री 50 ग्राम दूध 200 ग्राम वनीला आइसक्रीम एक स्कूप

विधि

कीवी को धो लें और छीलकर काट लें।

मिक्सी जार में कीवी, दूध, मिश्री और आइसक्रीम डालकर ब्लेंड कर लें।

कांच के गिलास में स्मूदी निकालें और परोसें।