[:hi]चीजी आमंड पौटेटो पापकार्न[:]

[:hi]मानसून स्पेशल[:]

सामग्री

आलू उबले व मसले 1 1/2 कप चीज कसा 1/2 कप लहसन कटा 2 चम्मच प्याज कटा 1/4 कप हरा धनिया कटा पोदिना कटा लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार बादाम कटे 4 चम्मच कार्न फ्लोर 4 चम्मच नमक स्वादानुसार तेल तलने के लिए

विधि

[:hi]तेल को छोड कर सारी सामग्री को मिला लें। तेल गरम करें। छोटे साइज के पापकार्न (पकौडे) डाल कर सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें। हरी चटनी व काफी के साथ परोसें। [:]