मसाला पापड ब्रुशेटा

फ्युजन स्नेक्स

सामग्री

पापड सेक कर मसले 3-4 ब्रेड लोफ 1 प्याज कटा 1 हरी मिर्च कटी टमाटर कटा 1 हरा धनिया कटा नीम्बू का रस 2 चाट मसाला 1 चम्मच आलिव आयल 1 चम्मच मक्खन 1/2 कप नमक स्वादानुसार

विधि

ब्रेड को 1 1/2 इंच के स्लाइस में काट लें।

मक्खन लगा कर रोस्ट कर लें।

एक बाउल में सारी सामग्री डाल कर मिला लें।

तैयार मिश्रण को रोस्ट किए ब्रेड पर फैला कर उपर पापड डालें व परोसें।