लखनवी हरी चटनी

यह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है।

सामग्री

हरा धनिया 1/2 कप पुदीना हरा 1/2 कप हरी मिर्च 2 नमक 1/4 चम्मच दही 4 बडे चम्मच

विधि

धनिया,पोदिना व हरी मिर्च को धोकर बारीक पिस लें

द ही व नमक मिला कर 6-7 सेकेंड के लिए फिर पिस लें

लखनवी चटनी तैयार है।