[:hi]आइस क्रीम पिज़्ज़ा[:]

[:hi]ठंडा-ठंडा कूल-कूल[:]

सामग्री

ओरियो बिस्कुट 1 पैक होट फज सास 1/2 कप वनिला आइसक्रीम 2-3 कप मूंगफली कटी 2/3 कप केरेमल सास पिघली डार्क चाकलेट 1 बार

विधि

[:hi]बिस्कुट को मिक्सी में पीस लें । उसमें फज सास मिला लें। एक पिज्जा पैन लेकर उसमें तैयार मिश्रण को पिज्जा बेस की तरह हाथ से दबा-दबा कर फैला लें। जमने के लिए 1 घंटा फ्रीज में रख दें। निकाल कर उसके उपर आइस क्रीम फैलाएं। उपर मूंगफली बुरकें। उपर केरेमल सास व चाकलेट डाल कर जमने के लिए फ्रीज में रख दें। 3-4 घंटे या रात भर रहने दें। निकाल कर पिज्जा की तरह काट कर परोसें। [:]