सामग्री
हरा धनिया – 1 गुच्छी पुदीना – 1 गुच्छी हरी मिर्च – 1 इमली का गूदा – 4 चम्मच नमक – 1 चम्मच पानी प्याज – 1विधि
इमली को धोकर एक घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। पुदीने और हरे धनिये को अच्छी तरह धो लें। भीगी हुई इमली में से गूदा निकाल लें। धनिये, पुदीने, हरी मिर्च और प्याज को बारीक पीस लें।
इसमें इमली का गूदा और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
चटनी को एक हफ्ते तक एयर टाइट जार में भरकर प्रयोग किया जा सकता है।