सामग्री
मिल्क मेड – 400 ग्राम मसला पनीर – 300 ग्राम ताजी कटी स्ट्राबेरी – 250 ग्राम चीनी – 4 चम्मच गुलाब जल इलायची पाउडरविधि
पैन में पनीर, मिल्क मेड व चीनी डाल कर 5 मिनट पकाएं ।
स्ट्राबेरी,इलायची पाउडर व गुलाब जल मिला कर गाढा होने तक पकाएं।
पलेट में निकाल कर ठंडा करें।
मन चाहे आकार में काट कर परोसें।