पान खाए फ्रेश हो जाएं
सामग्री
कवर के लिए
काजू – 200 ग्राम चीनी – 100 ग्राम घी – 1 चम्मच हरा रंगभरावन के लिए
कटे बादाम पान बहार मसाला गुलकंद लाल रंगसजाने के लिए
चांदी का वर्कविधि
चीनी व पानी मिला कर 1तार की चाशनी बनाएं ।
iकाजू को पीस कर पाउडर बना लें।
रंग,काजू पाउडर व 1 चम्मच घी को चाशनी में मिला लें। 5 मिनट घी छोडने तक भुन कर ठंडा करें।
भरावन की सामग्री मिला कर छोटी-छोटी गोलीयां बना लें।
काजू मिश्रण की छोटी-छोटी रोटी बेल कर बीच से काट कर 2 भाग कर लें ।
भरावन की गोली रख कर पान की तरह मोड लें। वर्क से सजा कर परोसें।