[:hi]ईजी माउथ फ्रेशनर[:]

[:hi]माउथ फ्रेशनर से खुद को फ्रेश करना ना भुलें[:]

सामग्री

सफेद तिल 1/4 चम्मच धनिया दाल 1/4 चम्मच सौंफ 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच नमक स्वादानुसार

विधि

[:hi]बाउल में हल्दी,नमक,1 बडा चम्मच पानी मिला कर घोल बना लें। सारी सामग्री डाल कर मिला लें। पैन में डाल कर करारा होने तक भून लें। ठंडा होने पर जार में भर कर रखें। खायें व खिलायें।[:]