ब्रेड के पेडे

ब्रेड खाये तरीका बदलें

सामग्री

सफेद ब्रेड 4 स्लाइस नारियल बुरादा 4 चम्मच मिल्क पाउडर 3 चम्मच मिल्क मेड 2 चम्मच ताजी मलाई 2-3 चम्मच बादाम कटे काजू कटे पिस्ता कटे अखरोट कटे किशमिश पिस्ता सजाने के लिए नारियल बुरादा सजाने के लिए

विधि

ब्रेड के किनारे काट कर अलग कर लें।

सारी सामग्री मिला कर मिला लें ।

तैयार सामग्री से पेडे बनाएं।

नारियल बुरादे में लपेट कर पिस्ता से सजा कर परोसें।