अरबी बैंगन

देसी पारम्परिक व्यंजन

सामग्री

अरवी 1/2 किलो छोटे बैंगन 4-5 दरदरी मिर्च 1 चम्मच दरदरा धनिया 1 चम्मच हींग 1/4 चम्मच ताजा पिसा गरम मसाला 1/4 चम्मच अमचूर 2 चम्मच नमक स्वादानुसार सरसों का तेल सूखी लाल मिर्च

विधि

अरबी को उबाल कर छिल लें। 2 चीरे लगाएं।

बैंगन में 4 चीरे लगा लें।

मिर्च,धनिया,अमचुर व नमक मिला कर अरबी व बैंगन में भर लें

तेल गरम करें । 

अरबी व बैंगन को अलग-अलग तल कर निकाल लें ।

।बचे तेल में हींग व सूखी लाल मिर्च डाल कर चटकाएं।रबी व बैंगन डालें ।

गरम मसाला डालें। कुछ देर आग पर रहने दें ।

उतार कर गरम परोसें।