[:hi]सिंघाड़े के आटे का समोसा[:]

[:hi]व्रत है और समोसा खाने का मन कर रहा है तो चिंता की क्या बात है फटाफट बनाएं फलाहारी समोसा[:]

सामग्री

आटा के लिए

सिंघाड़े का आटा 1 कप अरारोट 1/4 कप घी 1 कप पानी 2 कप सेंधा नमक 1 चम्मच

भरावन की सामग्री

चिरौंजी, दो घंटे भीगी हुई 1 कप मिर्च पाउडर स्वादानुसार जीरा 1 चम्मच धनिया पाउडर 2 चम्मच सेंधा नमक स्वादानुसार घी 2-3 चम्मच

विधि

[:hi]सबसे पहले भरावन बनाने के लिए चिरौंजी को छीलकर मिक्सी में पीस लें और एक पैन में दो बड़े चम्मच घी गर्म करें।
जब घी गर्म हो जाए तो उसमें जीरा डालकर भुने और जब जीरा चटखने लगे तो उसमें चिरौंजी और बाकी की भरावन सामग्री डालकर अचछी तरह मिला कर भुनें।
जब मिश्रण भ्न जाए तो उसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
अब समोसे का आटा गूंदने लिए एक पैन में पानी, घी और एक छोटा चम्मच नमक डालकर उबाल लें।
जब पानी उबल जाए तो आटे में अरारोट डालकर अच्छी अच्छी तरह मिलाएं और हल्के हाथों से गूंद लें।
तैयार आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें और इसे रोटी तरह बेल लें। अब बीच से आधा काट लें और कटे हुए हिस्सों को कोन की तरह मोड़ लें और भरावन सामग्री भरें।
अब इसके कोने बंद कर दें और सारी लोइयों से इसी तरह समोसे बना लें।
अब एक भारी तले वाली कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें समोसे डालकर मीडियम आंच में समोसों को सुनहरा होने तक तल लें।
फलाहारी समोसा तैयार है। व्रत वाली चटनी या फिर दही के साथ गरमागर्म परोसें।[:]