चाय मस्ती
सामग्री
तेल – 2 बडे चम्मच चीज कसा – 1/2 कप टोमेटो केचप – 1 कप शिमला मिर्च लम्बी पतली कटीपिज्जा सास
तेल – 1 चम्मच प्याज बारीक कटा – 2 शिमला मिर्च बारीक कटी – 1 टमाटर छीले व कटे – 4 लहसन पेस्ट – 1/2 चम्मच चीनी – 1 चम्मच नमक – स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर – स्वादानुसार टोमेटो केचप – 1/4 कपढोकला
ढोकला मिश्रणविधि
ढोकला मिश्रण से ढोकला बना लें।
पिज्जा सास बनाने के लिए पैन में तेल गरम करें । प्याज व शिमला मिर्च डाल कर भुनें। बाकी सारी सामग्री डाल कर गाढा होने तक पकाएं।
नान स्टिक पैन में तेल गरम करें व तैयार ढोकलें को डाल कर दोनो तरफ से पलट-पलट कर भुन लें ।
निकाल कर उसके उपर पिज्जा सास लगाएं ।
शिमला मिर्च लगा कर चीज व सास लगाएं। 2 मिनट या चीज पिघलने तक बेक करें ।
गरम परोसेंं।