मोका बिस्काटी

शाम की चाय के लिए बनाए कुछ स्पेशल

सामग्री

फेंटनें के लिए

मक्खन 3 बडे चम्मच मार्गरिन 1 बडा चम्मच चीनी पाउडर 1/2 कप वनीला एसेंस 1/2 चम्मच

अन्य

मैदा 1 कप कोको पाउडर 2 बडे चम्मच काफी पाउडर 1 बडा चम्मच बेकिंग पाउडर 1 चुटकी

सजाने के लिए

चोको चिप्स दूध थोडा सा

विधि

फेंटने की सामग्री को मिला कर फेंट लें।

अन्य सामग्री मिला कर आटा गूंथ लें ।

बेलकर मन चाहे आकार में काट लें।

दूध से ब्रश करें।

चोको चिप्स चिपका कर बेक कर लें ।

परोसें। व मजा लें।