इमली छुआरे की मीठी चटनी

जब भी आप दही वड़ा, चाट , समोसे अथवा परांठे आदि खाते हैं, आपको मीठी चटनी की जरूरत पड़ती है

सामग्री

पकी इमली 1 कप (पानी में रात भर भीगी हुई) गुड़ या चीनी 3 कप किशमिश 1/4 कप छुआरे 6 (बारीक कतरे हुए) गरम मसाला 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार इलायची पाउडर 1/2 चम्मच काला नमक 3/4 चम्मच नमक 1/2 चम्मच

विधि

भीगी हुई इमली को पानी सहित 5 मिनट के लिए उबाल लें। उसके बाद ठंडा करें और फिर मसल कर छान लें।

गुड़ को तोड़ कर महीन कर लें और उसे इमली के पेस्ट में मिला दें।

एक कप पानी मिलाएं और गैस पर रख कर उबाल लें

इमली के घोल में उबाल आने लगे, आंच को धीमी कर दें।

घोल में किशमिश और छुआरे डाल दें और उसे गाढ़ा होने तक पकने दें। घोल को बीच-बीच में चलाते रहें, जिससे वह तले में लगने न पाए।

घोल गाढ़ा होने पर उसमें गरम मसाला, लाल मिर्च और नमक डाल दें और 2 मिनट तक पकने दें।

पिसी इलाइची डाल दें और आंच बंद कर दें।

दही वड़ा, चाट अथवा परांठे के साथ खा सकते हैं।

फ्रिज में रख कर एक महीने तक प्रयोग कर सकते हैं।