[:hi]संतरे का केक[:]

[:hi]घर बनाए अलग-अलग तरह के केक व मजा लें । [:]

सामग्री

मैदा 1 1/4 कप दही 1/2 कप दूध 1/4 कप बेकिंग पाउडर 1 चम्मच बेकिंग सोडा 1/2 चम्मच चीनी 3/4 कप संतरे का ज़ेस्ट 1 संतरे का तेल 2 चम्मच संतरा 1सजावट के लिए

विधि

[:hi]एक बाउल में मैदा,बेकिंग पाउडर व बेकिंग सोडा मिलाए । दुसरे बाउल में बाकी सामग्री को मिलाएं । अब दोनों सामग्री को मिला लें । बेकिंग मोल्ड को चिकना करें व सूखा मैदा बुरकें । तैयार सामग्री को डाल कर प्री हीट अवन में 170 ड्रीग्री परपर 15 मिनट बेक करें । निकाल कर ठंडा करें । संतरे से सजा कर परोसें । [:]