[:hi]कोकोनट चॉकलेट[:]

[:hi]चॉकलेट बनाएं घर पर [:]

सामग्री

नारियल चूरा 1 कप चीनी 1 1/2 चम्मच मिल्क पॉउड़र 1 चम्मच शहद या गोल्ड़न सिरप 3 चम्मच डॉर्क चॉकलेट

विधि

[:hi]नारियल चूरा में पिसी पिसी हुई चीनी, मिल्क पॉउड़र और शहद मिला लें। इस सामग्री से हाथों की सहायता से छोटी-छोटी गोलीयां बना लें।
डॉर्क चॉकलेट को कस कर पिघला लें और नारियल से बनी गोलियों को चम्मच की सहायता से इस पिघली हुई चॉकलेट में ड़ुबो कर बटर पेपर पर रख दें। थोड़ी देर के लिये फ्रिज में रख दें।
कोकोनट चॉकलेट तैयार है। घर पर बनी चॉकलेट खाएं व खिलाएं । [:]