टेस्टी सैंडविच इडली

सैंडविच बनाए अलग तरह से

सामग्री

इडली 8 टमाटर 1 आलू उबला 1 खीरा 1 धनिया-पोदिना चटनी 4 चम्मच चाट मसाला थोडा सा मक्खन 1 चम्मच

विधि

टमाटर , आलू व खीरे को गोल व पतला काट लें । हर इडली पर एक तरफ चटनी लगाएं । चटनी के उपर आलू, टमाटर व खीरे के स्लाइस लगाएं । उपर चटनी वाली तरफ से दूसरी इडली लगा कर दबा दें । इसा तरह सारी इडलीयां बना लें । एक नांस्टिक तवे पर मक्खन डाल कर इडली को पलट -पलट कर सेंक लें । टूथपिक लगा कर गरम परोसें ।