सामग्री
आम पल्प – 1 कैन जिलेटिन पाउडर – 2 पैकेट पानी – 1 कप मिल्क मेड – 1 कप फैंटी ताजा क्रीम – 1 कपविधि
1/2 कप पानी मे जिलेटिन डाल कर घुलने तक गरम करें । उतार कर ठंडा करें । सारी सामग्री मिला अर मिश्रण को ठंडा होने के लिए फ्रीज में रखें । सेट होने पर परोसें ।