टोर्टिला चिप्स

सामग्री

टोर्टिला चिप्स 150 ग्राम उबला राजमा 30 ग्राम टौमेटो सालसा 30 ग्राम चेडर चीज 40 ग्राम क्रीम 30 ग्राम लाल मिर्च हरा धनिया

विधि

एक प्लेट में एक सतह राजमा की और उसके उपर एक सतह टोर्टिला रखें । उसके उपर 1-1 सतह राजमा व चेडार चीज की लगाएं । उसके उपर फिर से टोर्टिला लगा कर अंत में चीज की परत लगाएं । बेक करें । लाल मिर्च व हरा धनिया से सजा कर क्रीम व सालसा के साथ परोसें ।