सामग्री
टोर्टिला चिप्स – 150 ग्राम उबला राजमा – 30 ग्राम टौमेटो सालसा – 30 ग्राम चेडर चीज – 40 ग्राम क्रीम – 30 ग्राम लाल मिर्च हरा धनियाविधि
एक प्लेट में एक सतह राजमा की और उसके उपर एक सतह टोर्टिला रखें । उसके उपर 1-1 सतह राजमा व चेडार चीज की लगाएं । उसके उपर फिर से टोर्टिला लगा कर अंत में चीज की परत लगाएं । बेक करें । लाल मिर्च व हरा धनिया से सजा कर क्रीम व सालसा के साथ परोसें ।