पालक पराठा

सामग्री

पालक 2 कप हरी मिर्च बारीक कटी 2-3 आटा 4 कप नमक स्वादानुसार तेल या घी

विधि

पालक को धोकर गरम पानी मे नमक डाल कर 2 मिनट ढक कर रखे। पानी से निकाल कर ठंडा पानी डालें व छान लें।

पालक को पीस कर प्युरी बना लें। सारी सामग्री मिला कर गुंथ लें व ढक कर दस मिनट के किए रख दें।

तैयार आटे से पराठा बनाएं व गरम तवे पर घी या तेल की सहायता से सेक लें।

एक तरफ सिक जाने पर पलट कर सेक लें।

दही व चटनी के साथ गरम पराठां परोसें।