खजूरी पान बाल्स

सामग्री

काले खजूर बीज निकले 10 पानी 1/4 कप केसर -इलाउअची एसेंस 1/8 चम्मच अन्य नागर्वेल पान के पत्ते 25 बादाम भुने व कटे 1/4कप नारियल कसा 1/4 कप खसखस 2 चम्मच चीनी पिसी 2 चम्मच केसरी सुपारी 2 चम्मच पान चटनी 1/2 चम्मच सिल्वर जिनतान 1 बडा चम्मच

विधि

खजूर ,केसर,इलायची में थोडा सा पानी डाल कर 1 घंटे के लिए भिगो दें ।

पानी निकाल कर पीस लें ।

सारी सामग्री मिला कर छोटे -छोटे बाल्स बना लें । ठंडा करें व परोसें।