आलू हलवा

सामग्री

आलू 3-4 दूध 2 कप चीनी 3/4 कप घी ½ कप केसर 1 चुटकी काजू कटे 1 चम्मच इलायची पाउडर ½ चम्मच

विधि

आलू को कस लें

दूध में डा ल कर पकाएं जब तक गाढा हो जाए।

चीनी मिलाएं व हल्की आग पर थोडी देर पकाएं।

सारी सामग्री डाल कर पकाएं जब हलवा बर्तन छोडने लगे तब तक ।निकालें व गरम परोसें।