सामग्री
मक्खन – 1 बडा चम्मच बटर पेपर – ग्रीज करने व लाइनिंग के लिए डार्क चाकलेट – 2 कप मैदा – 1 कप बेकिंग पाउडर – ½ छोटा चम्मच खाने वाला सोडा – ½ छोटा चम्मच नरम मक्खन – ½ कप पिसी चीनी – ¼ कप दही फेंटा हुआ – ¼ कप वनीला एसेंस – 1 छोटा चम्मच अखरोट कटे – ½ कपविधि
5 मि. मी ऊंचे व 6 इंच गोलाई वाले माइक्रोवेव बाउल को ग्रीस व लाइनिंग लगा कर रखें।
मैदा, बेकिंग पाउडर व सोडा छान लें।
चाकलेट को 1 मिनट माइक्रो करें व अच्छी तरह मिला लें।
मक्खन व चीनी को नर्म व क्रीमी होने तक मिलाएं।
इसमें पिघली चाकलेट मिला लें।
दही, वमीला एसेंस, मैदा व आधे अखरोट मिला दें।
मिश्रण को ग्रीस बाउल में डाल कर उपर बचे अखरोट डालें व 3 मिनट के लिए माइक्रो करें।
220 c-c पर 3 मिनट माइक्रो करें।
ठंडा होने पर टुकडों में काट कर आइस क्रीम के साथ परोसें।