केला – अनार रायता

सामग्री

केला स्लाइस मे कटा 1 अनार के दाने 3-4 चम्मच दही 2 कप भुना जीरा ½ चम्मच काली मिर्च पिसी स्वादानुसार नमक स्वादानुसार

विधि

दही मे नमक, अनार दाने, मिर्च व जीरा डाल कर ठंडा करें। केला डाल कर परोसें।