फ्रुटी पास्ता

—-

 

सामग्री

उबला पास्ता ½ कप क्रीम 1/2 कप दही ½ कप काली मिर्च पाउडर ¼ चम्मच सेब ½ केला 1 नाशपाती 1 संतरा 1 अन्नास ½ कप संतरे का रस ½ कप नमक ¼ छोटा चम्मच

विधि

संतरे को छोड बाकी फलो को छोटा कट लें। संतरे को भी छिल कर काट लें। एक बाउल में क्रीम, दही, नमक, काली मिर्च, संतरे का रस व सारे फल मिलाएं। इसमें उबला पास्ता मिला कर परोसें।