सामग्री
कंडेंसड मिल्क – ½ टिन पनीर – ½ केलो फुल क्रीम मिल्क पाउडर – 2 बडा चम्मच पिसी चीनी – 1 बडा चम्मच क्रीस्टाइज फल – 50 ग्राम या व्रक लगे पिस्ता केसर के कुछ धागे दुध मे भिगे हुएविधि
फल ,पिस्ता व केसर को छोड कर बाकी सभी समग्री को अच्छी तरह सेमिला ले।
भारी तली के बर्तन मे सामग्री को डाल कर 15 से 20 मिनट या सुखने तक पकाये।
आ ग से हटाये ओर एक चिकनाई लगी थाली मे डाल कर ठंडा होने दे
मनपसन्द आकार मे काट कर फल व केसर से सजाये।
फल के स्थान पर पिस्ता से भी सजा सकते हो।