ग्रिल्ड सैंडविच

सामग्री

ब्रेड स्लाइस 6 कच्चा नारियल कसा ¼ कप पानी निकला दही ½ कप धनिया पती हरी मिर्च शिमला मिर्च टमाटर प्याज पता गोभी गाजर तेल

विधि

दही, हरी मिर्च, नारियल, हरा धनिया व नमक मिला कर पिस लें।

सारी सब्जियां मिला कर 3 मिनट माइक्रोवेव कर लें।

ब्रेड पर दही का मिश्रण लगाएं।

उपर सबजि यां लगा कर 180 सेंटिग्रेड पर 10-12 मिनट बेक करें। गरम परोसें।