सामग्री
सेब छील कर कटे – 6 सूखी चेरी – ½ कप ब्राउन शुगर – ½ कप दालचीनी पाउडर – 1 चम्मच बिस्कूट चुरा – ½ कप दही – 1 कप वनीला एसेंस – 1 चम्मच चीनी पाउडर – 3 चम्मच रसभरी – ¼ कप मैदा – 1½ दही – 1\2 कप सोडा – ½ चम्मच बेकिंग पाउडर – ½ चम्मच नमक – ¼ चम्मच मक्खन – 5 चम्मच घी – 5 चम्मचविधि
मैदा, बेकिंग पाउडर, सोडा व नमक छान लें।
दही व मक्खन मिला कर गूंथ लें।
मैदे की लम्बी शीट्स बेल लें।
सेब, चीनी, ब्राउन शुगर व चेरी डाल कर 8-10 मिनट तेज तापमान पर माइक्रोवेव में रखें व ठंडा करें।
घी लगा कर बिस्कूट का चूरा डालें व उपर मैदे की दूसरी शीट लगाएं।
सेब वाला मिश्रण लगाएं व रोल करें। चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में रख कर 25 मिनट तक 180 ड्रीगी पर बेक करें।
निकाल कर ठंडा करें। ठंडा होने पर स्लाइस काटें
दही में वनीला एसेंस व चीनी मिलाए ।और रसभरी दालें।
एप्पल स्ट्रूडल इअस दही के साथ परोसें। इसे दाल चीनी क्रीम के साथ भी परोस सकते हो।