cupid’s Treasure Chestक्यूपिड्स ट्रेजर चेस्ट

—-—-

सामग्री

अंडे 10 चीनी 200 ग्राम डबल क्रीम = 200 ग्राम 200 ग्राम डार्क चाकलेट = 450 ग्राम 450 ग्राम दूध 1 लिटर ब्रेड का चूरा 500 ग्राम चाकलेट चिप्स 100 ग्राम

विधि

दूध के साथ चीनी और क्रीम मिला कर गरम करें। उबाल आने पर चाकलेट काट कर डालें। लकडी के चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं। ब्रेड चूरा, चाकलेट चिप्स व अंडा डाल कर मिलाएं। छोटे छोटे मोल्ड में मैदा डाल कर झाडें। अब उनमें तैयार मिश्रण डालें व 225 डिग्री सेंटीग्रेड पर गरम अवन में बेक करें। पैटिजरी स्ट्राबेरी क्रीम डालें। शुगर के हार्ड्स और शुगर कैंडी से सजा कर परोसें।