अदरकी कौर्न पराठा

सामग्री

भरावन के लिए

म्क्का के उबले व पिसे दाने 1 कप बारिक कटा अदरक 1 चम्मच कटी हरी मिर्च नमक स्वादानुसार भुना बेसन 1 चम्मच अनारदाना पाउडर ½ चम्मच जलजीरा पाउडर 1 चम्मच गरम मसाला

आटे के लिए

आटा 1 कप बेसन ¼ कप नमक स्वादानुसार तेल तलने के लिए

विधि

भरावनकी सारी सामग्री को मिला लें।

आटा, बेसन व नमक मिला कर पानी की सहायता से गूंथलें व ढक कर रख दें।

गुंथे आटे की पेडियां बना कर बेलें।

भ रावन सामग्री भरा कर बंद करें व फिर से बेल कर गरम तवे पर तेल डाल कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें।

 गरम परोसें।