——-
सामग्री
दूध – 1 लीटर चीनी – 200 ग्राम ताजा कसा नारियल – ½ चावल का आटा – 150 ग्रामरोल मिश्रण सामग्री
मैदा – 150 ग्राम दूध – 250 ग्राम चीनी – 2 चम्मच आइसिंग शुगर – 2 बडे चम्मचविधि
एक बर्तन में दूध डाल कर आधा होने तक पकायें। फिर चीनी डाल कर धीरे – धीरे मिलाएं। अब लगातार चलाते हुए चावल का आटा मिलाएं ताकि गुठली न बन पाए। जब मिश्रण गाढा हो जाए तब कसा नारियल मिला कर उतार लें और अलग रख दें।
रोल बनाने के लिए एक बर्तन में मैदा डालें और उसमें दुध डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं ताकि गुठली न बने। फिर उसमें चीनी मिलाएं। मिश्रण न अधिक पतला हो न गाढा। अब मिश्रण को एकसार करने के लिए छान लें। फिर इस मिश्रण के 5 से.मी. के हिसाब से पूडा बनाकर अलग रखें। अब एक पूडा लें और उसके बीच में थोडी सी पायस फैलाकर उसे रोल करें। सभी पूडों को इसी तरह से भरकर रोल करें और एक प्लेट में सजाएं। आइसिंग शुगर छिडककर परोसें।