—-—–
सामग्री
डार्क चाकलेट बारोक कटी – 250 ग्राम गोलडन सिरप – 1½ चम्मच ताजा क्रीम – 1 कपसजाने के लिए
बिस्कुट मीठा चुरा – 2 मिले जुले व कटे फल – ½ कपविधि
चाकलेट, गोलडन सिरप, 1½ चम्मच पानी मिला कर एक बर्तन में हल्की आग पर घुलने तक चलाते हुए पकाएं। ठंडा करें। क्रीम को फेटा लें व चाकलेट मिश्रण में मिलाएं। 4 कपो में डालें। चुरा बिस्कुट व कटे फलों से सजा कर ठंडा परोसें।