चाइनीज ब्रेड

सामग्री

ब्रेड 10 पीस 1-1 इंच के टुकडों में कटी गाजर 2 शिमला मिर्च 2 बींस 50 ग्राम फूल गोभी 50 ग्राम प्याज 2 टमाटर 2 सोया सॉस 2 चम्मच सिरका 2 चम्मच चिल्ली सॉस 1 चम्मच टमेटो सॉस 4 चम्मच नमक स्वादानुसार तेल 2 चम्मच

विधि

सभी सब्जियों को लम्बी व पतली काट लें।

तेल गरम करें। प्याज, शिमला मिर्च, बींस, गाजर, फूल गोभी, टमाटर, नमक डाल कर 5 मिनट तक पकायें।

सिरका, सोया सॉस, चिल्ली सॉस, टोमेटो सॉस, ब्रेड के टुकडों को डाल कर मिलायें

चाइनीज ब्रेड तैयार है।