मूली की सब्जी

ठंड के मौसम में बहुत खाते हैं और ये स्वास्थ के लिए भी यह काफी फायदेमंद होती है क्योकि इसमें प्रोटीन और कैल्शियम काफी होती है

सामग्री

मूली 250 ग्राम जीरा आधा चम्मच प्याज एक कटा लाल मिर्च पाउडर एक चौथाई चम्मच अदरक आधा इंच का टुकड़ा कद्दूकस करा हरा धनिया 2 चम्मच बारीक कटा हुआ धनिया पाउडर आधा चम्मच टमाटर एक कटा हरी मिर्च 2 बारीक़ कटी गरम मसाला आधा चम्मच नमक स्वाद के अनुसार तेल 2 चम्मच

विधि

मूली को साफ़ पानी से धो ले और फिर उसे छिल कर आधा इंच के टुकड़ो में काट ले

मूली को एक प्रेसर कुकर में डालकर पानी और थोड़ा सा नमक डालकर 1 सिटी लगा लीजिये

तेल गरम होने पर जीरा डालें जीरा तड़कने के बाद इसमें प्याज, अदरक हरी मिर्च डालकर भुने धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर , गरम मसाला डालकर अच्छे से मासाले को भून लें

कटे हुए टमाटर डाल ले और उसको 5 मिनट तक पकाएं

मूली के उबाले हुए टुकड़े और नमक को डाल कर मिक्स कर ले और अच्छे से धीमी आंच में 15 मिनट पकने दे

हरा धनिया डालकर इसको परोसिये।