टमाटर सब्जी

सामग्री

टमाटर 1 किलो प्याज 2 या 3 राई ½ चम्मच हरी मिर्च 2 3 हल्दी पाउडर ½ चम्मच मिर्च पाउडर स्वादानुसार धनिया पाउडर 1 चम्मच नमक स्वादानुसार

विधि

टमाटर को धोकर छोटे टुकडों मे काट लें। प्याज भी काट लें।

ते ल गर्म करें। राई डाल कर भुने। प्याज डाल कर पारदर्शी होने तक भुनें।

टमाटर व सारे मसाले डाल कर कुछ देर पकाएं। रोटी के साथ परोसें।