सामग्री
कंडेंस्ड मिल्क – 100 ग्राम ग्लूकोस बिस्कुट – 100 ग्राम नारियल का चूरा – 2 बडे चम्मचविधि
ग्लूकोस बिस्कूट को एक पोलीथीन की थेली में डाल कर बेलन की सहायता से चूरा कर लें।
एक बर्तन मे कंडेंस्ड मिल्क और बिस्कुट के चूरे को मिला लें।
इस मिश्रण को घी लगे कागज के उपर बेल कर पतला पतला लम्बाई मे काट लें।
नारियल के चूरे मे लपेट कर परोसें।