सामग्री
आम – 1 चाय पत्ती आइस क्यूब शुगरविधि
आम कोचाकू कि मदद से छोटे छोटे टुकड़ों में काटे और छिलका निकालकर फेक दे। आम का गूदा आसनीसे निकल आता हे।
आम के टुकडे और 2 चमच शुगर को ब्लेंडर में डाल कर पल्प तयार करे।
टी पॉट को गैस पर चढ़ाए 1 कप पानी में 1 चमच टी पाउडर डाले और अच्छी तरह ऊबाल ले। धीमी आंच पर लगभग 5 मिनट चाय पकाएं।
चा य को कप में छानकर ठंडा होने केलिए रखे।
एक ग्लास ले उसमे आधे तक आमरस डाले उसमे 5/6 आइस क्यूब डाले ऊपर ठंडी चाय डाले।
ध्यान रखें चाय गरम बिलकुल नहीं डालनी हे ।
चाय को आमरस के साथ मिक्स करे और स्ट्रा से सिप करते मजा ले।