विधि
चाय बनाने के बाद पत्ती सुखा लें और कमरे के एक कोने में रखकर जलाएँ, मक्खी-मच्छर भाग जाएँगे।
ब्रेड रोल बनाने में जो ब्रेड के किनारे बचते हैं उन्हें फेंकें नहीं, सुखाकर रख लें। पेटिस या पकौडे बनाते समय उसका चूरा बनाकर मसाले में डाल दें।
अदरक छीलने के बाद उसके छिलके फेंकें नहीं, उन्हें सुखाकर रख लें, चाय बनाते समय इन छिलकों को चाय में डालने से 'अदरक का स्वाद' आ जाएगा।
नींबू व आलू के छिलके से बर्तन अच्छे साफ होते हैं। पीतल के बर्तनों पर पहले इन्हें रगड़ दें, फिर राख से माँज लें। बर्तन चमचमाने लगेंगे।