स्ट्राबेरी पालक सलाद

सामग्री

तिल 2 चम्मच खसखस 1 चम्मच चीनी 1/2 कप आलिव आयल 1/2 कप सफेद सिरका 1/4 कप वोस्टर शाइन सॉस 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर 1/4 छोटा चम्मच नमक प्याज बारीक कटा 1 पालक कटा 10 ग्राम स्ट्राबेरी कटी 10 भुने कटे बादाम 1/4 कप

विधि

तिल, खसखस, चीनी, सिरका, आलिव आयल, सॉस, नमक, काली मिर्च, प्याज अच्छी तरह मिला लें।

पालक, स्ट्राबेरी व बादाम डालें उपर तैयर ड्रेसिंग डाल कर मिलाएं।

  फ्रीज में 10-15 मिनट ठंडा करें व परोसें।