[:hi]पेपर और चीज रोल[:]

[:hi]छोटी-छोटी भुख के लिए[:]

सामग्री

ब्रेड स्लाइस 2 चीज कसा 1 कप सफेद मिर्च का पाउडर 1 चम्मच नमक स्वादानुसार तेल तलने के लिए

विधि

[:hi]ब्रेड स्लाइस को पानी में हल्का सा डुबा लें। हथेलियों के बीच दबा कर पानी निचोड लें। हल्के हाथ से मसल लें। सारी सामग्री मिला कर लम्बे-लम्बे रोल बना लें। गरम तेल में सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें। टोमैटो सास या हरी चटनी के साथ परोसें। [:]