मिक्स वेज सलाद विद पनीर

सब्जियां खाएं सलाद के रूप में

सामग्री

प्याज कटा 1 कप टमाटर कटा 1 कप ककडी या खीरा कटा 1 कप चुकंदर कटा 1 कप गाजर कटी 1 कप अन्य मन पसंद सब्जी कटी पनीर कटा 1 1/2 कप भुना जीरा पाउडर 1 चम्मच चाट मसाला 1 चम्मच नीम्बू का रस 1 चम्मच सलाद आयल 1 चम्मच नमक स्वादानुसार

विधि

सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला कर परोसें