चटपटे लाजवाब फलाहारी फिंगर चिप्स

फलाहार में भी मजा लें फिंगर चिप्स का

सामग्री

कच्चे आलू 250 ग्राम सिंघाड़ा या राजगिरा आटा 1/4 कप काली मिर्च पाउडर सेंधा नमक स्वादानुसार तेल या घी तलने के लिए

विधि

आलू को छिलकर 3-4 इंच के टुकड़ों में काट लें।

सिंघाड़ा या राजगिरा आटा लगाकर 10-15 मिनट के लिए रख दें।

तेल गरम करके आलू को कुरकुरे होने तक तल लें।

ऊपर से काली मिर्च पाउडर और नमक बुरक कर फलाहारी फिंगर चिप्स परोसें ।

नोट : आप चाहे तो मसाले के तौर पर बाजार में उपलब्ध फलाहारी मसाला भी प्रयोग कर सकते है।