अमिया की कढ़ी

सामग्री

कच्चे आम 4-5 तेल 2 चम्मच राई 1 चम्मच करी पत्ता 10-15 साबुत लाल मिर्च 2-3 काली मिर्च 8-10 प्याज कसा 250 ग्राम धनिया पाउडर 1 चम्मच गरम मसाला ¾ चम्मच नमक स्वादानुसार चीनी स्वादानुसार कोकोनट मिल्क 1 कप हरा धनिया सजाने के लिए

विधि

आम को पानी में डालकर तब तक पकाएं जब तक गल न जाए।

मिश्रण को किसी साफ बर्तन में अच्छी तरह मथ दें ताकि उसमें आम के टुकड़े दिखाई न दें।

चार कप के हिसाब से इसमें थोड़ा पानी भी मिला दें।

धनिया, गरम मसाला, नमक और चीनी मिलाएं।

तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें राई, करी पत्ता, साबुत लाल मिर्च और काली मिर्च डालकर भूनें।

तब तक तले जब तक राई छितराने न लगे। प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें।

मैंगो मिक्सचर डालकर धीमी आंच पर पांच मिनट तक पकाएं।

कोकोनट मिल्क डालकर दो मिनट और पकाएं।

हरे धनिया से परोसें।